देश में प्रदूषण को नियंत्रित करने की गरज से कार निर्माता अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण की तरफ काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में में टाटा मोटर्स ने अपनी सेडान टिगोर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे टिगोर ईवी नाम दिया है.
ये कार दो वैरियेंट में आएगी. जिनकी कीमत 9.99 लाख से 10.09 लाख रुपये रखी गई है. खास बात ये है कि सरकार की तरफ से मिलने वाली 1.62 लाख रुपये की सब्सिडी भी इसमें शामिल है.
इलेक्ट्रिक टिगोर कार को प्राइवेट लोगों के लिए नहीं खोला गया है. इसे फ्लीट आपरेट करने वाली कंपनियों को मुहैय्या कराया जाएगा. एसी वाल सॉकिट के जरिए कार को 6 घंटे में 80 परसेंट चार्ज किया जा सकता है जबकि इसके डीसी चार्जर के जरिए 80 परसेंट बैटरी को 90 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
फुल चार्ज होने पर कार 142 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.