यूरोप ने ईरान के ‘अल्टीमेटम’ को किया खारिज लेकिन एटमी करार पर कायम

यूरोप ने ईरान के ‘अल्टीमेटम’ को किया खारिज लेकिन एटमी करार पर कायम Date: 10/05/2019
यूरोपीय देशों ने गुरुवार को तेहरान की ओर से दिए गए ‘अल्टीमेटम’ को खारिज कर दिया लेकिन अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच ईरान के एटमी करार को बचाने के लिए आगे बढ़ने का इरादा जताया. ईरान ने कहा था कि 2015 के समझौते के तहत कुछ प्रतिबंधों पर बनी सहमति से पीछे हट सकता है और धमकी दी कि अगर यूरोप, चीन और रूस प्रतिबंधों पर 60 दिनों के अंदर राहत देने में नाकाम रहे तो वह आगे की कार्यवाही करेगा.
 
तेहरान ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एटमी करार को भयावह करार देने के बाद अमेरिका ने यह कदम उठाया है. इन प्रतिबंधों से ईरानी अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है. यूरोप ने अपनी सुरक्षा के लिए करार के महत्व पर बल दिया और कहा कि यूरोपीय संघ के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जंकर ने कहा कि रोमानियाई शहर सीबीयू में गुरुवार को होने वाली शिखर बैठक के एजेंडे में यह शामिल होगा. इस करार के तहत कुछ प्रतिबंधों पर राहत के बदले ईरान अपने एटमी कार्यक्रमों पर अंकुश लगाने के लिए तैयार था.
 
गौरतलब है कि ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को ऐलान किया कि ईरान साल 2015 में अन्य छह देशों के साथ हुए ऐतिहासिक एटमी समझौते से अलग हो रहा है. यह कदम समझौते से अमेरिका के अलग होने के एक साल बाद उठाया गया है. टीवी पर एक भाषण में रूहानी ने कहा कि ईरान समझौते को लेकर अपने कुछ वायदों में कुछ कटौती करेगा लेकिन इससे पूरी तरह से अलग नहीं होगा और समझौते से जुड़े अन्य देशों फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस और चीन को इस कदम के बारे में पहले ही बताया जा चुका है.
 
राष्ट्रपति के मुताबिक, ईरान देश में समृद्ध यूरेनियम स्टॉक रखेगा और उन्हें विदेश में नहीं बेचेगा. उन्होंने 60 दिनों में यूरेनियम का बड़े पैमाने पर उत्पादन फिर से शुरू करने की भी धमकी दी. सीएनएन के मुताबिक, रूहानी ने अमेरिका में 'कट्टरपंथियों' पर समझौते को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह क्षेत्र और दुनिया के हित में है लेकिन ईरान के दुश्मनों के हित में नहीं. इसलिए, उन लोगों ने 2015 से समझौते को कमजोर करने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी.
 
यह समझौता ईरान के अपने एटमी कार्यक्रमों पर नियंत्रण के बदले प्रतिबंधों में ढील दिए जाने को लेकर किया गया था लेकिन अमेरिका के इस समझौते से अलग होने के बाद ईरान और उसके बीच तनाव बढ़ गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाद में ईरान की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले कई प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया. यह घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो के इराक के औचक दौरे के बाद और खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर की तैनाती के बाद सामने आई है.
 

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More