अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को खुद को एक सच्चा पर्यावरणविद बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जलवायु परिवर्तन संबंधी समझौते से बाहर जाने के उनके फैसले का उद्देश्य यह था कि वह अमेरिका को आर्थिक नुकसान में नहीं देखना चाहते।
ट्रंप ने फलोरिडा में संवाददाताओं से कहा कि जब आप पर्यावरण के बारे में बात करते हैं, तो मैं बताना चाहूंगा कि मैं एक सच्चा पर्यावरणविद हूं। उन्होंने कहा कि मेरे पास सर्वाधिक साफ हवा है, और आगे भी रहेगी। ट्रंप ने कहा कि बहुत से लोग जब मुझे यह कहते हुए सुनते हैं कि मैं वास्तव में एक पर्यावरणविद हूं तो वे हंसते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा देश इस धरती पर आर्थिक रूप से सबसे मजबूत देश है। मेरे चुने जाने के बाद से अमेरिका की अर्थव्यवस्था 10.7 खरब डॉलर से बढ़ कर 11.7 खरब डॉलर की हो गई है। किसी ने सोचा नहीं था कि ऐसा संभव हो पाएगा। बता दें कि एक दिन पहले ही सीबीएस न्यूज को दिए साक्षात्कार में जलवायु परिवर्तन को अफवाह बताने वाले ट्रंप अपने ही बयान से पलट गए हैं।