न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मस्जिद में 15 मार्च को हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 51 हो गई है. मस्जिद में हुई गोलीबारी में घायल 46 वर्षीय एक तुर्की के नागरिक की आज शुक्रवार को मौत हो गई.
न्यूजीलैंड पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, क्राइस्टचर्च में आतंकी हमले में घायल तुर्कीज नागरिक नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती था. लेकिन गुरुवार देर रात उस घायल व्यक्ति की मौत हो गई. कीवी पुलिस ने बताया कि पीड़ित के परिवार ने आग्रह किया है कि उसका नाम सार्वजनिक न किया जाए.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रेंटन टैरंट नाम के एक व्यक्ति ने न्यूजीलैंड की 2 मस्जिदों पर शुक्रवार (15 मार्च) की नमाज के दिन अंधाधुंध गोलीबारी की थी. ब्रेंटन टैरंट श्वेत वर्चस्ववाद में विश्वास करता था. वह अभी एक कड़ी सुरक्षा वाले जेल में मनौवैज्ञानिक जांच से गुजर रहा है. जिस पीड़ित की अस्पताल में मौत हुई है उसे सेंट्रल सिटी के अल नूर मस्जिद में गोली लगी थी.
इससे पहले न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों पर गोलियां बरसाकर 51 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले ऑस्ट्रेलियाई हमलावर टैरंट ने मार्च में ही सुनवाई के दौरान अपने वकील को हटा दिया और खुद पैरवी का फैसला किया. अदालत ने उसके वकील के रूप में रिचर्ड पीटर्स की नियुक्ति की थी और उन्होंने शुरुआती सुनवाई में उसका प्रतिनिधित्व किया था.
15 मार्च की सुबह क्राइस्टचर्च में 2 मस्जिदों में हुए हमले में अब तक 51 लोग मारे जा चुके हैं. नरसंहार करने का मुख्य आरोपी 28 वर्षीय ब्रेंटन टैरेंट ऑस्ट्रेलियाई मूल का व्यक्ति है. पुलिस ने हमले के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था और अगले दिन उसे कोर्ट में पेश भी किया गया था, इस हमले में भारतीय मूल के कम से कम 5 लोगों की भी मौत हो गई थी.