आतंक पर घिरा PAK, 30 हजार मदरसों को लेगा सरकारी कब्जे में

आतंक पर घिरा PAK, 30 हजार मदरसों को लेगा सरकारी कब्जे में Date: 30/04/2019
आतंकवाद की परवरिश करने वाला पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच एक बड़ा एक्शन लेने के लिए मजबूर हुआ है. इमरान खान शासन ने पाकिस्तान में चल रहे 30 हजार से ज्यादा मदरसों को सरकार के अधीन लाने का निर्णय लिया है. इन मदरसों में अब धार्मिक पढ़ाई के साथ मुख्यधारा की विषयों को भी पढ़ाया जाएगा.
 
पाकिस्तान में मदरसों से आतंक की फैक्ट्री चलाई जाती है. खुद पाकिस्तान भी यह मानता है. सोमवार को मदरसों पर बड़े फैसले का ऐलान करते हुए पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी माना कि वहां मौजूद मदरसे आतंकवाद फैलाने में शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने इसकी संख्या काफी कम बताई है.
 
रावलपिंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि पाकिस्तान में 1947 में 247 मदरसे थे जो 1980 में बढ़कर 2861 हो गए. उन्होंने बताया कि मदरसों की संख्या अब 30,000 से ज्यादा है.
 
नफरत नहीं, सभी धर्मों की दी जाएगी सीख
गफूर ने कहा कि मदरसों पर काबू पाने और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी मदरसों को शिक्षा मंत्रालय के तहत लगाया जाएगा ताकि समसामयिक विषयों को भी पढ़ाया जा सके. गफूर ने यह भी कहा कि अब मदरसों के लिए ऐसे पाठ्यक्रम बनाए जाएंगे, जिसमें नफरत भरे भाषण नहीं होंगे और छात्रों को सभी धर्मों का सम्मान करने की तालीम दी जाएगी.
 
आतंकवाद को पोषित करने वाले मदरसों पर पाकिस्तान का यह बड़ा फैसला भारत के दबाव का बड़ा असर माना जा रहा है. भारत दुनिया के तमाम मंचों से पाकिस्तान को आतंक का रास्ता छोड़ने और आतंकियों को शरण न देने की खुलेआम नसीहत देता रहा है. यहां तक कि खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी नया पाकिस्तान बनाने के दावे करते हुए अपने मुल्क की जमीन का आतंक के लिए इस्तेमाल न होने की बात करते रहे हैं.
 
इसी कड़ी में पुलवामा के बाद पाकिस्तान ने 182 मदरसों को अपने कंट्रोल में लेने और प्रतिबंधित गुटों के 100 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया था और यह दिखाने का प्रयास किया था कि वह आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
 
दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव ने भी पाकिस्तान को इस तरह के निर्णय लेने के लिए मजबूर किया है. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की सूची में पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है. एफएटीएफ से पाकिस्तान को बड़ी आर्थिक मदद मिलती है. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की मुसीबतें और बढ़ी हैं. एफएटीएफ की एक टीम ने पाकिस्तान में जाकर प्रतिबंधित संगठनों पर कार्रवाई का जायजा लेने के बाद कहा था कि अब तक इन संगठनों के खिलाफ जांच तक नहीं की गई है. इसके बाद से पाकिस्तान पर ब्लैक लिस्ट होने का खतरा मंडरा रहा है.
 
हालांकि, पाकिस्तान इसके लिए भारत को जिम्मेदार बता रहा है. लेकिन अब इमरान सरकार द्वारा मदरसों पर लिया गया यह बड़ा फैसला दिखाता है कि पाकिस्तान में मदरसों को आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और अब भारत के दबाव ने उसे इस तरह की कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया है.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More