हरियाणा में अब सरकारी गाड़ी के निजी इस्तेमाल पर देना होगा किराया अफसरों को सरकारी गाड़ी के निजी इस्तेमाल पर देना होगा किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से अफसरों की सैलरी से कटेगा किराया सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्त, बोर्ड-निगमों,जिलाधिकारियों को आदेश 1 हज़ार किलोमीटर के लिए सिर्फ 1000 रुपए का भुगतान सरकारी वाहन से निजी कार्यक्रमों व घर से ऑफिस आने के लिए एक हजार किमी तक की छूट दी गई है। एक हज़ार किलोमीटर सफर लिए एक हजार रुपये का भुगतान प्रतिमाह करना पड़ेगा। यह फैसला प्रशासनिक सचिवों, बोर्ड निगमों के प्रबंध निदेशकों, विभागाध्यक्षों समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर लागू होगा। इस नियम के दायरे में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, उपप्रधान सचिव, ओएसडी और अतिरिक्त प्रधान सचिव भी शामिल हैं। मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने इस संबंध में प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्त, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को आदेश जारी बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक और जिला उपायुक्त व एसडीएम को लिखित तौर पर निर्देश दिए हैं अफसरों के अक्टूबर और नवंबर में हुए यात्रा खर्च को काटने के बाद दिसंबर में सैलरी दी जाएगी। मुख्य सचिव ने तत्काल प्रभाव से नियम का पालन करने का निर्देश दिया है।