सेंट्रल सेलेक्शेन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल ने कॉन्सटेबल के लिखित एग्जाम के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन एडमिट कार्ड्स को सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc-bih-nic-in से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदक एडमिट कार्ड 1 नवंबर, 2018 से 2 दिसंबर, 2018 तक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि यह परीक्षा 25 दिसंबर को दो पाली और 2 दिसंबर को एक पाली में आयोजित की जाएगी। बिहार में इस बार कॉन्सटेबल की बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। इन एग्जाम के जरिए बिहार पुलिस में 9900 और फायरमैन के 1965 खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
इसके साथ ही बोर्ड ने उन एप्लिकेंट्स की लिस्ट भी जारी है, जिनके आवेदन में कमी पाई गई है। कुछ ने फोटो नहीं लगाई है, तो कुछ आवेदकों ने सिग्नेचर नहीं किए हैं या कुछ आवेदकों ने फॉर्म ही पूरा नहीं भरा है और उसे अपलोड कर दिया है। इनवैलिड एप्लिकेंट की लिस्ट देखने के लिए http%@@csbc-bih-nic-in@Advt@Notice&31&10&2018&2-pdf पर क्लिक करें।