वोटरों का मखौल उड़ाना तो कोई गडकरी से सीखे

वोटरों का मखौल उड़ाना तो कोई गडकरी से सीखे Date: 10/10/2018
‘हमें पूरा इस बात का पूरा भरोसा था कि हम सत्ता में कभी नहीं आएंगे। हमें बड़े-बड़े वादे करने की सलाह दी गई थी। अगर हम सत्ता में नहीं आते हैं, तो उन वादों के लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं बनेगी। लेकिन अब हम लोग सत्ता में हैं और जनता हमारे उन वादों के बारे में हमसे पूछती है। हालांकि, अब हम उस पर हंस कर आगे बढ़ जाते हैं।’
 
ये वाक्य भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हैं। जी हां, इसी भाजपा के झूठे वादों पर यकीन करके देश की जनता ने उन्हें रिकाॅर्ड मतों से जिता कर केंद्रीय सत्ता में बिठा दिया। और, अब वहां बैठ कर वह उन्हें वोट देने वालों का ही मखौल उड़ा रहे हैं। सत्ता में आने के लिए हमारे माननीय नेता झूठे और कभी पूरे न होने वाले वादों की झड़ी लगा देते हैं, यह तो सब जानते ही हैं। लेकिन, नेताओं को कभी खुद को ‘झूठा’ स्वीकारते हुए नहीं देखा था।
 
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नेता होते हुए एक मामले में तो ईमानदार निकले। उन्होंने यह मान लिया कि सबसे बड़ी राष्ट्रवादी पार्टी भाजपा भी झूठ बोल कर ही सत्ता में आई है। कलर्स मराठी को दिए एक इंटरव्यू में, झूठ बोल कर केंद्र में मंत्री बन जाने वाले नितिन गडकरी जनता को बेवकूफ बना कर बहुत खुश हो रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गडकरी की ये क्लिपिंग ट्विटर पर शेयर की है।
 
इस वीडियो में नितिन गडकरी के साथ एक्टर नाना पाटेकर भी हैं और दोनों मराठी में बातचीत करते हुए हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं। नाना पाटेकर के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना है, लेकिन फिलहाल वह तनुश्री दत्ता के साथ छेड़छाड़ का आरोप झेल रहे हैं।
 
2019 नजदीक है
मजे-मजे में गडकरी भले ही यह बोल गए हों कि विदेशी बैंकों में जमा भारतीयसें का कालाधन वापस लाने और 15 लाख देने जैसे दूसरे झूठे वादों के सवाल पर वह हंस कर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन, 2014 अब पुरानी बात हो गई है। अब 2019 आ रहा है, वह भी अपने साथ लोकसभा चुनाव लेकर। बढ़ती महंगाई, गिरता रुपया, बेलगाम होतीं डीजल-पेट्रोल की कीमतें और रोजगार जैसे न जाने कितने ही आम सरोकार से जुड़े मुद्दे हैं, जिन पर सरकार गोल-मोल जवाब देती है।
 
ऐसे में सिर्फ विदेशी कूटनीति से जनता को लुभाना लोहे के चने चबाने जैसा है। गडकरी ने यह तो बता दिया कि भाजपा को 2014 में चुनाव जीतने की उम्मीद ही नहीं थी, इसलिए उन्होंने ऐसे ही हवा में लंबे-लंबे वादे कर दिए। लेकिन, मोदी लहर ऐसी कि भाजपा न सिर्फ लोकसभा चुनाव जीती, बल्कि 19 राज्यों में उसकी ही सरकार है। फिर भी माननीय मंत्री नितिन गडकरी कहते हैं कि जब उन्हें उनके वादे याद दिलाए जाते हैं, तो वह हंस कर आगे बढ़ जाते हैं।

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More