पांच बार की स्वर्ण पदक विजेता मैरी कॉम ने गुरुवार को विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। ‘सुपरमॉम’ मैरी कॉम (45-48 किग्रा भारवर्ग) ने सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की मुक्केबाज किम ह्यांग मी को मात दी। इसी के साथ मैरी कॉम का रजत पदक पक्का हो गया।
अब फाइनल में शनिवार को मैरी कॉम का सामना यूक्रेन के हना ओखोटा से होगा। बता दें कि मैरी अब तक इस चैंपियनशिप में पांच गोल्ड और एक रजत जीत चुकी हैं। उनके निशाने पर छठा गोल्ड है। 35 की उम्र में बेहतरीन फिटनेस के साथ खेल रही हैं। जीत के बाद मैरी कॉम ने कहा, फाइनल में मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करुंगी। मैं इस लड़की से साथ पोलैंड में खेली हूं और उसे मात दी हूं। मैं रिंग में उसे मात देने की पूरी कोशिश करुंगी।