बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने एक वीडियो को फर्जी बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। यह वीडियो तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद का है। वायरल हो रहे इस वीडियो में अक्षय कुमार, तनुश्री-नाना विवाद पर कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो को अक्षय ने पूरी तरह से फर्जी बताया है और जिसके ऐवज में साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
अक्षय की शिकायत
इन दिनों तनुश्री और नाना पाटेकर विवाद पर मीडिया को कुछ समझाते हुए अक्षय कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षय इस वीडियो को फेक बताते हुए पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, ‘तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के यौन उत्पीड़न मामले में कुछ असामाजिक तत्वों ने गलत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया और यू-ट्यूब पर शेयर कर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी वजह से लोगों के बीच उनके बारे में गलत संदेश जा रहा है।’
अक्षय द्वारा की गई इस शिकायत की जानकारी उनके प्रवक्ता और साइबर सेल के हवाले से मिली है। इस वीडियो के आने के बाद अक्षय ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पूरी तरह फर्जी है वीडियो
बता दें कि इस मामले पर अब तक अक्षय कुमार ने कुछ भी नहीं कहा है, जिस तरह की चीजें इस वायरल वीडियो में दिखाई जा रही हैं। इस वीडियो के आने से अक्षय काफी दुखी हैं। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वो इसकी पूरी जांच कर रही है, लेकिन अब तक उन्हें यू-ट्यूब पर ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है। जांच पूरी होते ही अपराधी दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।