सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आती जा रही है फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बनता जा रहा है। हाल में इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का पहला गाना ‘तू ही रे’ रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग को हिंदी के अलावा तमिल भाषा के बोल भी दिए गए हैं। गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिल्म ‘2.0’ के रिलीज हुए करीब ढाई मिनट के इस गाने में रोबोट रोमांस दिखाया गया है। फिल्म के लीड एक्टर रजनीकांत और एक्ट्रेस एमी जैक्सन की केमिस्ट्री देखी जा सकती है। दोनों डांस करते हुए एक दूसरे से प्यार जता रहे हैं। गाने के हिंदी वर्जन को अरमान मलिक और शाशा तिरुपति ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आया है कि इस गाने को बनाने में भारी भरकम लागत आई है। गाने को विजुअली काफी रिच करने की कोशिश की गई है। यहां देखिए गाना…
इस फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी लीड रोल निभा रहे हैं। अक्षय साउथ की अपनी पहली फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब बस इंतजार है तो बस फिल्म के रिलीज होने का।
वीएफएक्स क्वालिटी
इस साइंस फिक्शन बेस्ड मूवी की सबसे खास बात इसका वीएफएक्स क्वालिटी वर्क है। वीएफएक्स में हॉलीवुड स्टैंडर्ड की क्वालिटी देखने को मिलती है। वीएफएक्स क्वालिटी का काम एक्स-मैन और मार्वल की सीरीज की याद दिलाता है। इसे 3डी और 2डी में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के वीएफएक्स पर भारी भरकम अमाउंट खर्च किया गया है, जो दर्शकों के होश उड़ाने वाले हैं। रजनी और अक्षय की फिल्म ‘2.0’ को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म को तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसके इलावा 13 दूसरी भाषाओं में भी इसे डब किया जाएगा। बता दें, फिल्म ‘2.0’ रजनीकांत की तमिल फिल्म एंथरिन/रोबोट का सीक्वल है। इस फिल्म का पहला पार्ट काफी हिट हुआ था।
रिलीज डेट
यह फिल्म इसी साल 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के अलावा रजनीकांत भी काफी उत्साहित हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान रजनी ने विश्वास जताते हुए कहा है- ‘फिल्म एक बड़ा हिट साबित होने वाली है।’ इसके गाने रिलीज हो रहे हैं। फिल्म का बजट 600 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है।