पिछले कुछ सालों में देश की राजनीति में कुछ युवा नेताओं की एंट्री हुई है। जिनमें से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी का भी नाम शामिल है। जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
सोमवार को ग्वालियर के ‘चेंबर ऑफ कॉमर्स’ भवन में ‘संविधान बचाओ’ यात्रा के दौरान एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान ऐसी घटना घटी जिसका शायद किसी को अंदाज़ा भी नहीं होगा।
सोमावर को जैसे ही कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी दोपहर के चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन पहुंचे, एक युवक ने दोनों के ऊपर स्याही फेंक दी। स्याही फेंकने वाले युवक को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि स्याही फेंकने वाला युवक हिंदू सेना का कार्यकर्ता है। इस यात्रा के ऑर्गनाइज़र देवाशीष जरेरिया ने प्रशासन से इसकी इजाज़त ले रखी थी। फिर भी हिंदू सेना ने इस सेमिनार के विरोध में रविवार को पुतला जलाया था। हिंदू सेना के इस कदम के चलते पुलिस पहले से ही कार्यक्रम स्थल पर सक्रिय थी। हिंदू सेना के 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि स्याही फेंकने वाले युवक मुकेश पाल को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन के निर्देंशों के मुताबिक पूरी संगोष्ठी और घटना की वीडियो रिर्काडिंग भी गई है। तोमर ने बताया कि आयोजकों की ओर किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।