मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड स्टार कपिल शर्मा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल में कपिल शर्मा ने अपनी शादी की डेट का खुलासा किया, कपिल इसी साल 12 दिसंबर को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ जलंधर में होने जा रही है।
अपनी कॉमेडियन के सभी को गुदगुदा देने वाले कपिल शर्मा अब बहुत जल्द अमिताभ बच्चन के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के करमवीर एपिसोड में नजर आएंगे। हाल ही में कपिल ने अमिताभ बच्चन के साथ इस शो की शूटिंग की है। जहां उन्होंने ने इस शूट को बड़ा ही मजेदार बताया।
मीडिया खबरों के अनुसार कपिल इस शो में इस बार द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के फाउंडर रवि कालरा के साथ उनके जोड़ीदार के रूप में खेलंगे। वहीं कपिल ने इस शो के बारे में बात करते हुए बताया है कि ग्रैंड फिनाले के तहत ये एपिसोड 23 नवंबर को प्रसारित होगा। रवि कालरा के बारे में बात करते हुए कपिल ने बताया है कि वो भगवान का रूप हैं जो धरती पर ऐसे बुजुर्गों को सहारा देते हैं, जिने अमीर बेटे उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़कर चले जाते हैं।
बता दें, कपिल अपनी शादी के बाद खुद के टीवी शो पर वापसी करने वाले हैं। कपिल शर्मा जल्द ही एक बार फिर अपने फैन्स को गुदगुदाते और हसीं से लोटपोट करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि कपिल शर्मा काफी लंबे समय से खराब सेहत की वजह से टेलीविजन से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन अब वह अपनी धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। कपिल ‘द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी को तैयार हैं।