मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 17 नामों को शामिल किया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और सांसद अनूप मिश्रा को भाजपा ने भितरवार विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। ज्ञात हो कि अनूप मिश्रा अभी मुरैना से सांसद हैं। जानकारी के अनुसार भाजपा ने तीसरा लिस्ट भी जारी कर दिया था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे।
भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। सूची में भितरवार से अनूप मिश्रा, कोलारस से वीरेंद्र रघुवंशी, बिजावर से पुष्पेंद्र नाथ पाठक, जबेरा से धर्मेंद्र लोधी, अनूपपुर से रामलाल रौतेल, जबलपुर उत्तर से शरद जैन, जबलपुर पश्चिम से हरजीत सिंह बब्बू, बिछिया से शिवराज शाह, निवास से रामप्यारे कुलस्ते, मुलताई से राजा पंवार, बसौदा से लीना संजय जैन, कुरवाई से हरी सप्रे, ब्यावरा से नारायण पनवार, शुजालपुर से इंद्र सिंह परमार, पेटलावद से निर्मला भूरिया, उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव और बडनगर से जितेंद्र पंड्या को उम्मीदवार बनाया गया है।
इससे पहले भाजपा ने 177 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, बाद में प्रेमचंद गुड्डू के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने घट्टिया सीट पर उम्मीदवार का नाम रोक दिया था। वहीं, राजपुर विधानसभा से देवी सिंह पटेल का निधन होने के बाद उस सीट पर भी प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है। ज्ञात हो कि अब भाजपा के 192 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है, जिसमें से 18 महिलाओं को मौका दिया गया है। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है।
भाजपा की तीसरी लिस्ट भी जारी हो गई थी। लिस्ट जारी करने के बाद इसे वापस ले लिया गया था। इस लिस्ट में भाजपा ने 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इसमें सबसे प्रमुख नाम भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय का था। लिस्ट जारी करने के कुछ समय बाद ही इसे यह लिस्ट यह कहते हुए वापस हो गई कि यह गलत लिस्ट है।