जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान की गोलाबारी के बाद लापता हुए बीएसएफ के जवान का शव बरामद किया गया है। मंगलवार सुबह करीब 10.40 बजे हुई फायरिंग के बाद बीएसएफ जवान के लापता होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद शाम को सर्च ऑपरेशन के दौरान उनका शव बरामद किया गया।शुरुआती जानकारी में पाकिस्तानी बैट टीम द्वारा जवान की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है, हालांकि बीएसएफ ने अभी इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।पाकिस्तान की चिनाब रेंजर्स और पाकिस्तानी सेना के जवानों ने बीएसएफ के जवानों पर भारी गोलाबारी की थी। गोलीबारी की यह घटना उस वक्त हुई, जब कि भारतीय जवान सीमा से सटे इलाके में उगी घास की सफाई करके लौट रहे थे।