भाई दूज का त्योहार भाई और बहनों के बीच अटूट प्रेम का त्योहार है। इस दिन हर बहन की इच्छा होती है कि वह भाई को तिलक लगाकर उसे अपने यहां भोजन कराए और उसके जीवन की मंगल कामना करे। बहन चाहती है कि उसके भाई को हमेशा खुशी, सुख, शांति, यश-वैभव व सम्मान मिलता रहे। यह कामना पूर्ण हो, इसलिए बहन को चाहिए कि वह अपने भाई को विदा करते समय राशि अनुसार तोहफा दें।
जिनके भाई मेष राशि के हों, तो उन्हें सात भागते घोड़ों की तस्वीर दें। यदि वृषभ राशि को हों, तो उसे बहती हुई नदी की तस्वीर दें। यदि मिथुन राशि का हो, तो उसे भगवान गणेश की तस्वीर दें। यदि भाई कर्क राशि का हो, तो भगवान विष्णु की, सिंह राशि का हो तो सूर्य भगवान की मूर्ति दें। कन्या राशि का हो, तो देवी जी की तस्वीर दें, तुला राशि का हो तो गायत्री जी की तस्वीर दें, वृश्चिक राशि का हो तो शिव जी की तस्वीर दें। धनु राशि का हो, तो दत्तात्रेय जी की तस्वीर दें, मकर राशि का हो तो हनुमान जी की तस्वीर दें, कुंभ राशि का हो तो शनिदेव जी की तस्वीर दें और मीन राशि का हो तो नीले आसमान व उगते सूर्य की तस्वीर दें।