पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी नदी ब्रह्मपुत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ असम के उत्तरी गुवाहाटी में एक नाव नदी में पलट गई इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि नाव में 40 लोग सवार थे अभी तक दो शव बरामद किया जा चुका है जबकि 26 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं उधर, पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है बताया गया कि लगभग 40 लोगों और आठ मोटर साइकल लेकर जा रही एक मोटरबोट ब्रह्मपुत्र में डूब गई, इसमें से 12 यात्री तैरकर सुरक्षित बच गए बाकी लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से 25 लोगों की टीम भेजी गई है उधर, हादसे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख प्रकट किया है.