प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज इंदौर दौरे पर रहेंगे।खुफिया एजेंसियों ने प्रधानमंत्री मोदी पर आतंकी हमले की आशंका जताई है। एजेंसियों द्वारा इस आशंका के सामने आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बता दें कि पीएम मोदी इंदौर में बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु के प्रलचन में शामिल होंगे। वह शहीद इमाम हुसैन की याद में होने वाले अशार मुबारक में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल सैफी मस्जिद पर 30 मिनट रुकेंगे। ऐसा पहला मौका होगा जब बोहरा समाज के कार्यक्रम में शामिल होने कोई प्रधानमंत्री आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना की वाअज में शामिल होने के बाद सांघी मैदान जाएंगे. यहां वो लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे