बारिश बनी विलेन, टीम इंडिया की जीत के अरमानों पर फिरा पानी

बारिश बनी विलेन, टीम इंडिया की जीत के अरमानों पर फिरा पानी Date: 24/11/2018
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 19 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाने दिए। उसके बाद बारिश शुरू हो गई। दो बार मैच को शुरू होने की स्थिति में पहुंचा, लेकिन एक भी गेंद फेंके जाने से पहले फिर बारिश शुरू हो गई।
 
भारत को जीत के लिए 19 ओवर में 137 और 11 ओवर में 90 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन बारिश ने टीम इंडिया की जीत के अरमानों पर एक बार फिर पानी फेर दिया। इस तरह सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। 25 नवंबर को सिडनी में खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल कर भारत अब केवल मेजबान टीम की बराबरी कर सकता है।
 
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान विराट ने पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव करते हुए बिली स्टेनलेक की जगह नाथन कुल्टर नाइल को मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बारिश की वजह से खेल रुकने तक 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए थे।
 
इसके बाद दो बार बारिश हुई और दोनों ही बार बारिश रुकने पर टारगेट बदला गया। पहले 19 ओवर में 137 रन और दूसरी बार भारत को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 11 ओवर में 90 रन का लक्ष्य दिया गया। हालांकि, एक बार फिर बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच दोबारा नहीं शुरू हो सका और मैच को रद्द कर दिया गया।
 
कंगारू टीम के लिए स्थिति मिडिल ऑर्डर में अच्छी नहीं रही, लेकिन मैक्सवेल फिर बचाव के लिए आगे आए। जल्दी-जल्दी चार विकेट गंवाने के बाद ग्लैन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन पारी के 11वें ओवर में वो क्रुणाल पंड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा पांचवां झटका था। जिस वक्त मैक्सवेल आउट हुए, तब टीम का स्कोर 62 रन था। मैक्सवेल ने 19 रन की पारी खेली।
 
मैक्सवेल के बाद बल्लेबाजी करने आए कैरी भी कुलदीप की गेंद पर 4 रन बनाकर पंड्या के हाथों लपके गए। यह कंगारू टीम को लगा छठा झटका है। ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के असफल रहने के बाद बल्लेबाजी करने आए कुल्टर नाइल ने मैक्डरमैट के साथ टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुल्टर नाइल मनीष पांडे के हाथों डीप कवर पर लपके गए। उन्होंने 9 गेंदों पर 20 रन बनाए। यह सातवां विकेट रहा।

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More