कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही एक बार फिर से अपने फैंस को हंसी से लोटपोट करते नजर आएंगे। कपिल लंबे समय से अपनी खराब तबीयत के कारण टीवी की दुनिया से दूरी बनाए हुए थे। खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा दोबारा से अपनी धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। इस बात का ऐलान खुद कपिल ने किया है कि वह अपने सुपरहिट टीवी शो ’द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन के साथ लौट रहे हैं। कपिल ने ट्वीट कर अपने फैंस से यह खुशखबरी शेयर की है। कपिल ने लिखा, ‘जल्द वापस आ रहा हूं ‘द कपिल शर्मा शो’ लेकर आप के लिए सिर्फ सोनी टीवी पर।’
इस दिन होगा शो ऑन एयर
कपिल शर्मा की वापसी की खबर के बाद फैंस को अब उनके आने का इंतजार है। कपिल के इस ऐलान के बाद ट्रेड एंड मार्केटिंग एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने बताया कि ’द कपिल शर्मा शो’ को इस दिवाली पर ऑन एयर किया जाएगा। इसके साथ ही गिरीश जौहर के इस ट्वीट पर कपिल ने उनके इस ट्वीट को लाइक करते हुए उन्हें शुक्रिया भी कहा है। फैंस को जैसे ही ’द कपिल शर्मा शो’ के दिवाली पर टेलीकास्ट होने की खबर मिली, फैंस ने ट्वीट्स की झड़ी लगा दी।
बता दें कि, कपिल शर्मा इन दिनों बेंगलुरु के एक आयुर्वेदिक आश्रम में डिटॉक्स प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही कपिल एक नए अवतार के साथ वापसी की तैयार कर रहे हैं। कपिल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन फोटो में कपिल पहले से पहले से ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं और उनका वजन भी कम दिख रहा है। अपनी फोटो को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा है, ‘पंजाब, अमृतसर, जालंधर, कुलचे, मट्ठी, छोले, लस्सी = 5 किलो वजन बढ़ गया है।’ हालांकि, इन दिनों कपिल अपनी आनेवाली पंजाबी फिल्म ’सन ऑफ मनजीत सिंह’ के प्रमोशन में भी बिजी हैं। इस फिल्म में पंजाबी स्टार गुरप्रीत घुग्गी अहम किरदार में हैं।
कपिल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक शांत और सुंदर हट की फोटो पोस्ट की है और बताया है कि इस जगह के शांत माहौल में वे योग करते हैं। तस्वीर के कैप्शन में कॉमेडियन ने लिखा, ‘अपने दिन को प्रकृति की गोद में योगा करते हुए शुरू करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। योगा, मेडिटेशन, प्राणायम… ओम् नमः शिवाय।’