भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी एकबार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। बेंगलुरु के 33 वर्षीय इस चैंपियन ने रविवार को यंगून में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के लंबे और छोटे, दोनों प्रारूपों के खिताब को रिकॉर्ड चौथी बार अपने नाम किया। आडवाणी ने फाइनल में दो बार के एशियाई रजत पदक विजेता भारत के ही बी. भास्कर को फर्स्ट टू 1500 (1500 अंक पहले पूरा करने का प्रारूप) मुकाबले में शिकस्त दी। यह उनके करियर का 21वां खिताब है।
आडवाणी ने 190 के ब्रेक के साथ शुरुआत करने के बाद 173 और 198 का ब्रेक बना भास्कर पर बड़ी बढ़त कायम कर ली। वह जब 1000 अंक तक पहुंचे, उस समय भास्कर के सिर्फ 206 अंक थे। आडवाणी दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जो विश्व स्तर पर बिलियर्ड्स और स्नूकर खेलते है तथा निरंतर जीत हासिल करते हैं। आडवाणी इस साल तीन विश्व खिताब जीत चुके हैं।
पंकज आडवाणी ने तीन दिन पहले ही 150-अप प्रारूप में अपना लगातार तीसरा आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता था, जिससे उनके कुल विश्व खिताबों की संख्या 20 हो गई थी। आडवाणी ने बेहद रोमांचक फाइनल में म्यामांर के नाय थ्वाय ओ को हराया था। आडवाणी ने फाइनल में 6-2 (150-21, 0-151, 151-0, 4-151, 151-11, 150-81, 151-109, 151-0) से जीत दर्ज की।
आडवाणी दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने स्नूकर में छोटे और लंबे दोनों प्रारूप में विश्व खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा वह इंग्लिश बिलियडर्स (पाइंट और टाइम फार्मेट) में विश्व चैंपियन बनने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं। वह भारत के पहले खिलाड़ी हैं, जिसने सिक्स रेड स्नूकर खिताब जीता है।