एक बार फिर भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में निराशा हाथ लगी है। इस मैच में उनका मुकाबला चीन की 19 वर्षीय हान यूई से था। हान यूई ने साइना को 21-18, 21-8 से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही वह चौथी बार चैंपियन बनने से चूक गईं।
हान ने शनिवार को ही ओलंपिक चैंपियन ली जुरुई को शिकस्त देकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। पहले गेम में साइना ने शुरुआत अच्छी की। लीड भी ली लेकिन हान ने कमाल का खेल दिखाया और साइना पर एक के बाद एक अंक जुटाकर दबाव बनाया। एक समय साइना ने 17-12 से बढ़त बना ली थी। पर हान ने लगातार अंक जुटाकर स्कोर 18-18 किया। उसके बाद लगातार तीन अंक हासिल कर गेम 21-18 से अपने पक्ष में किया। दूसरे गेम में तो हान ने साइना को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। हान ने साइना को पूरे कोर्ट में दौड़ाया और सही समय सही शाट्स से अंक जुटाए। इस गेम में एक बार मुकाबला 5-5 की बराबरी पर आया। इसके बाद तो हान ने सिर्फ दूसरा गेम 21-8 से बल्कि मुकाबला भी जीत लिया।
गौरतलब है कि इससे पहले साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की रुसेली हार्टावान को एक गेम से पिछड़ने के बाद मात दी थी। भारत की स्टार महिला शटलर ने इंडोनेशियाई शटलर को 12-21, 21-7, 21-6 से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ से चीन की हान यूए ने सेमीफाइनल में हमवतन ली झुरूई को 21-15, 19-21, 21-9 से मात देकर फाइनल तक का सफर तय किया था।