2019 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष एकजुट तो हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए एकमत बनना अभी भी मुश्किल ही लग रहा है। देश की सबसे पुरानी और बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार राहुल गांधी ही होंगे। लेकिन उनके नाम पर विपक्षी दलों की हां नहीं निकल रही। अब राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर सवाल उठाते हुए, बसपा नेता सुध्रींद्र भदौरिया ने कहा कि पीएम पद के लिए उम्मीदवार के रूप में राहुल गांधी से बेहतर मायावती हैं। विपक्षी दल के नेता भी उन्हें पीएम के रूप में देखना चाहते हैं।
बीएसपी प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना में मायावती को ज्यादा पसंद करते हैं। भदौरिया ने कहा कि मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की तुलना में पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के रूप में मायावती का लंबा अनुभव है। यही वजह है कि सभी उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
बता दें कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रेस रिलीज़ जारी करके सुधींद्र भदौरिया को आधिकारिक प्रवक्ता बताया था। इसमें कहा गया था कि देश में सुधींद्र भदौरिया के अलावा किसी और व्यक्ति को किसी भी स्तर पर पार्टी का प्रवक्ता या बसपा समर्थक आदि के रूप में भी मीडिया में अपनी बात व पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।
याद हो कि बसपा 2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। लेकिन दलित अस्मिता के नाम पर उभरी बसपा ने अपना पूरा ध्यान यूपी की राजनीति में लगाया है। लेकिन जिन प्रदेशों में दलित वोट ज्यादा हैं वहां पर अपने प्रत्याशी जरूर उतारती रही हैं।