पाकिस्तानी सेना अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रही है। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी स्नाइपर की गोली से रविवार को सेना का एक और जवान शहीद हो गया। उधर, कुपवाड़ा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में अग्रिम चौकी की रक्षा कर रहे जवान को पाकिस्तानी स्नाइपर ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जवान की पहचान महाराष्ट्र में नासिक जिले के श्रीरामपुर गांव निवासी नाइक गोसावी केशव सोमगीर (29) के रूप में हुई है। उनके परिवार में पत्नी यशोदा गोसावी हैं।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने