योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अब गारमेंट्स इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है। धनतेरस के मौके पर सोमवार को दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में ‘पतंजलि परिधान’ के पहले शोरूम का उद्घाटन खुद बाबा रामदेव ने किया। धनतेरस के खास मौके पर इन गारमेंट्स पर ऑफर भी दिया जा रहा है।
शोरूम के उद्घाटन समारोह में बाबा रामदेव के साथ विश्वप्रसिद्ध पहलवान सुशील कुमार और फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी मौजूद थे। बाबा रामदेव ने इस मौके पर पहलवान सुशील कुमार के लिए एक लंगोट भी दिखाई और इसकी खासियत बताते हुए कहा कि इस लंगोट के इस्तेमाल से न सिर्फ हर्निया जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है, बल्कि खेल के मैदान पर गंभीर चोट से भी बचाव संभव है। खास बात यह कि इस मौके पर मधुर भंडारकर ने भी पतंजलि का सूट पहनकर उसका प्रचार किया।
उल्लेखनीय है कि ‘पतंजलि परिधान’ के शोरूम में तीन हजार नए प्रोडक्ट बिकेंगे, जिनमें इंडियन ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज और गहनों तक की बिक्री होगी। इतना ही नहीं, शोरूम में मेंस वेयर, वीमेंय वेयर, किड्स वेयर, डेनिम वेयर, एथनिक वेयर, कैजुअल वेयर और फॉर्मल वेयर आदि के 3000 से ज्यादा वेराइटीज में कपड़े मिलेंगे। पतंजलि के इन परिधानों को तीन नामों-‘संस्कार’, ‘आस्था’, ‘लिव फिट’ से बेचा जाएगा। रामदेव ने बताया कि पुरुषों के सभी कपड़े ‘संस्कार’ नाम से, जबकि महिलाओं के सभी कपड़े ‘आस्था’ ब्रांड से बिकेंगे। बाबा रामदेव ने बताया कि दिसंबर तक देशभर में करीब 25 नए स्टोर खुल जाएंगे। खास बात यह कि दिवाली के मौके पर 25 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।