अभिनेता सुशांत सिंह अपने दमदार अभिनय और क्राइम बेस्ड शो ‘सावधान इंडिया’ में अपनी काबिलेतारीफ एंकरिंग के लिए जाने जाते हैं। क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन को होस्ट कर रहे सुशांत की अब ‘न्यूज एंकर’ बनने की इच्छा रखते हैं।
सुशांत सिंह पिछले छह साल से इस शो की एंकरिंग कर रहे हैं और भारतीय टेलीविजन पर एक एंकर होने से वे खुश भी हैं। सुशांत का मानना है कि उन्होंने शो के माध्यम से एंकरिंग के बारे में बहुत कुछ सीखा है और अगर उन्हें मौका मिला, तो वे किसी लोकप्रिय समाचार चैनल पर क्राइम बेस्ड न्यूज शो में एकरिंग करना पसंद करेंगे।
इतना ही नहीं, सुशांत एक डिबेट शो का हिस्सा बनने की भी इच्छा रखते हैं, जहां वे बहुत सारे महत्वपूर्ण मुद्दों या विषयों पर अपने विचार साझा कर सकें। सुशांत का मानना है कि ‘सावधान इंडिया’ ने उन्हें खबरों की संवेदनशीलता को समझने में काफी मदद की है और वे एक अच्छे समाचार एंकर हो सकते हैं।