छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले के दो नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के पहाड़ी पर होने से दोनों पर मतदान दल हेलीकॉप्टर से जाएगा। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित इन दोनों केंद्रों ओड़ और आमामोरा में पिछले विधानसभा चुनाव में भी दल को हेलीकॉप्टर से भेजा गया था। इस बार भी दोनों जगह दल को हेलीकॉप्टर से ले जाने और वापस लाने की तैयारी है।
सूत्रों के मुताबिक जिला कलेक्टर कार्यालय से इस बारे में निर्वाचन अायोग को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा भी कुछ केंद्र ऐसे हैं, जहां नक्सलियों द्वारा मतदान रोके जाने की आशंका जताई गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में जिले के एक मतदान केंद्र साहबीन कछार से मतदान करा कर लौट रहे दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी थी।
वहीं, जिले के बेहद अंदरूनी इलाकों में स्थित 61 मतदान केंद्रों के किसी भी मोबाइल टावर की रेंज में नहीं आने के चलते ऐसे केंद्रों पर मतदान के दिन सेटेलाइट फोन भेजे जाने का भी प्रस्ताव में जिक्र किया गया है। दुर्गम क्षेत्रों के 25 मतदान केंद्रों में बिजली नहीं होने के कारण वहां बैटरी और सोलर प्लांट की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है।