दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज थाना इलाके के किसनगढ़ में बुधवार की अलसुबह एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वालों में मिथलेश, उनकी पत्नी सिया और बेटी नेहा शामिल हैं। तीनों को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा गया। इस घटना में परिवार का ही एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह तकरीबन 5 बजे के आसपास की है।
फिलहाल इस वारदात को लेकर दिल्ली पुलिस कोई भी जानकारी देने से मना कर रही है। पुलिस के मुताबिक, उसे दक्षिण दिल्ली के वसंतकुंज के किशनगढ़ इलाके में बुधवार की सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू मारने की सूचना मिली थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक गंभीर रूप से शख्स का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह जब मृतक के घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका पहुंची, तो उसने पाया कि घर का दरवाजा पहले से ही खुला हुआ था। नौकरानी ने अंदर जा कर देखा तो पति-पत्नी औऱ उनकी बेटी का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा था, जबकि नजदीक ही दंपति का बेटा घायल पड़ा था। घरेलू सहायिका ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को देने के साथ पुलिस को दी। बताया जाता है कि तीनों सदस्यों का कत्ल बड़ी बेरहमी से किया गया है, बताया जा रहा है कि तीनों मृतकों के शरीर पर चाकू के वार के कई निशान हैं, जिससे जाहिर होता है कि उनका बेरहमी से कत्ल किया गया है।
मिथिलेश के साले के मुताबिक, मिथिलेश के बेटे का कुछ महीने पहले अपहरण हुआ था। पेशे से कॉन्ट्रैक्टर मिथिलेश जिस बिल्डिंग में रहता था, उममें 6 फ्लैट हैं, लेकिन पड़ोसियों को हादसे की भनक तक नहीं लगी। मिथिलेश के साले के मुताबिक, परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला था।