सोशल मीडिया पर ‘मी टू’ कैंपन के जरिये एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सीनियर एक्टर नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरासमेंट के कई गंभीर आरोप लगाने के बाद केस भी दर्ज कराया है। इस केस में अब मुंबई पुलिस ने अगली पहल करते हुए एक्ट्रेस डेजी शाह को समन भेजा है। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर साल 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इस फिल्म में डेजी शाह असिस्टेंट कोरियोग्राफर थीं और बतौर असिस्टेंट तनुश्री को डांस स्टेप्स सिखाने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी।
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में डेजी ने साफ किया था कि वह फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ के सेट पर तनुश्री को डांस स्टेप्स सिखाने जाती थीं और लगातार दो दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ, जिससे तनुश्री का मूड खराब हो गया। तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।
मुंबई पुलिस ने इस मामले में पड़ताल के बाद नाना पाटेकर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। लगभग 10 साल बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने डेजी शाह को भी पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया है। गवाह के तौर पर डेजी का स्टेटमेंट लिया जाएगा और इस मामले की जांच आगे बढ़ेगी।
अब फिलहाल देखना यह है कि डेजी अपने बयान में क्या कहती हैं और उनके बयान से इस केस में मुंबई पुलिस को कितना फायदा होता है। बता दें कि तनुश्री ने भारत में सोशल मीडिया पर ‘मी टू’ कैंपेन शुरू किया था और उनके बाद तमाम महिलाओं ने फिल्म इंडस्ट्री के सितारों पर छेड़छाड़ और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे।