कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योग सहित कोई भी नेता आ जाए, लेकिन प्रदेश सरकार की विदाई तय है। राज्य की जनता ने पांच साल इंतजार कर लिया है। आगामी 7 दिसम्बर को राजे सरकार को बोरिया बिस्तर तैयार कर कांग्रेस की वापसी का मानस बना चुकी है। जनता ने प्रचंड बहुमत देकर वसुंधरा को सत्ता सौंपी थी, लेकिन वह हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
पायलट ने कहा कि प्रदेश सरकार पानी, बिजली, रोजगार सहित अन्य सुविधाएं सुलभ करवाने में विफल साबित हुई है। घान घोटाले, एनएचम घोटाले सहित प्रदेश में न जाने कौन-कौन से घोटाले किए गए। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हुए लेकिन प्रदेश की मुखिया महिला होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि अकाल की भयावह स्थिति से निपटने के लिए भी प्रदेश सरकार फेल साबित हुई है। प्रदेश की मुख्यमंत्री खुद एक महिला होने के बावजूद हर रोज औसतन 13 महिलाओं से बलात्कार हो रहे है। प्रदेश की जब भयावह स्थिति थी, उस समय नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान आने का मौका नहीं मिल रहा था। आजकल सभी नेता राजस्थान में घूम रहे हैं। पांच दिसंबर के बाद फिर वह प्रदेश में नजर नहीं आएंगे।