जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारतीय सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि ये आतंकी कुपवाड़ा के करनाह में घुसपैठ करके भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान आर्मी ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, सेना ने शुरुआती पूछताछ के बाद तीनों आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और तीनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बरामद किया गया है।बताया यह भी जा रहा है कि ये तीनों भारत के ही निवासी हैं और पिछले साल सीमा पार करके आतंकी ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गए थे और तहरीक उल मुजाहिदीन और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं। तीनों आतंकियों की पहचान वकील अहमद डार व सज्जाद अहमद ख्वाजा और मोहम्मद शफी भट के रूप में हुई है।