छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बस को विस्फोट कर उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में एक सीआईएसएफ जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। सीआईएसएफ के दो जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नक्सलियों ने यह विस्फोट पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे से एक दिन पहले किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए नौ नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी नक्सलियों के गढ़ बस्तर जिले के जगदलपुर जाने वाले हैं। गौरतलब है कि 10 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए चुनाव अभियान खत्म हो जाएगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के प्रचार के लिए 12 नवम्बर को बिलासपुर और रायगढ़ में पीएम रैली करेंगे।