23 साल के विंडीज क्रिकेटर इराक थॉमस ने क्रिस गेल को पछाड़ते हुए फटाफट क्रिकेट में नया कीर्तिमान छू लिया है। थॉमस अब टी-20 के नए बादशाह हैं। टोबागो क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टी-20 टूर्नामेंट में त्रिनिदाद एंड टोबागो टीम के बल्लेबाज थॉमस ने महज 21 गेंदों में सेंचुरी ठोंक दी। विपक्षी टीम के खिलाफ खेलते हुए इराक 31 गेंदों में 131 रन पर नाबाद रहे।
इससे पहले गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की ओर से आईपीएल में पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी।
त्रिनीदाद गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, थॉमस की खतरनाक बल्लेबाजी की बूते उनकी टीम ने स्पेसाइड के 152 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 8 ओवरों में पार कर लिया। इससे पहले मैच में थॉमस ने 53 गेंदों में 97 रनों की तूफानी पारी खेली थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने टी-20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। मैच खत्म होने के बाद थॉमस ने इंटरव्यू में कहा कि वह टी-20 में पहली सेंचुरी लगाने के बाद बेहद खुश हैं।