करियर को लेकर जल्दबाजी में नहीं सारा अली खान

करियर को लेकर जल्दबाजी में नहीं सारा अली खान Date: 09/11/2018
नाम : सारा अली खान, जन्म का वर्ष : 1993, स्थान : मुंबई, माता : अमृता सिंह, पिता : सैफ अली खान, सौतेली मां : करीना कपूर खान, भाई : इब्राहिम खान एवं तैमूर अली खान, दादी : शर्मीला टैगोर, बुआ : सोहा अली खान एवं सबा अली खान, फूफा : कुणाल खेमू, पेशा : अभिनय, डेब्यू फिल्म : केदारनाथ, पहला अभिनेता : सुशांत सिंह राजपूत, अन्य फिल्म : सिम्बा।
 
कमोबेश यही संक्षिप्त सा परिचय है बॉलीवुड में फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने जा रही उभरती अभिनेत्री सारा अली खान का। इस परिचय के आधार पर कहा जा सकता है कि जिस परिवार का मुख्य पेशा ही अभिनय हो, भला उसकी कामयाबी में कोई संशय कैसे हो सकता है! लेकिन, यह भी बहुत बड़ा सच है कि बॉलीवुड में फैमिली बैकग्राउंड नहीं, बल्कि टैलेंट की ही कद्र होती है। कई अभिनेता-अभिनेत्रियां बॉलीवुड के इस कटु सत्य का शिकार हो चुके हैं, जो एकाध फिल्मों के बाद गुमनामी के अंधेरे में कहीं गुम हो गए हैं। यही वजह है कि सारा की अभिनेत्री मां बेटी के करियर को संवारने में कोई चूक नहीं करना चाहतीं। वह न केवल बेटी के करियर की ठोस शुरुआत करवाना चाहती हैं, बल्कि अन्य फिल्मों के चयन में भी बेटी की खूब मदद कर रही हैं। यही वजह है कि आज सारा जहां अभिषेक कपूर जैसे फिल्मकार की फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू कर रही हैं, वहीं उनके खाते में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘सिम्बा’ भी है। इतना ही नहीं, अब तक एक भी फिल्म रिलीज नहीं होने के बावजूद सारा के दरवाजे पर फिल्मकार आए दिन दस्तक भी दे रहे हैं, लेकिन अभिनेत्री मां की छत्रछाया में सारा बहुत ही संभलकर कदम उठा रही हैं।
 
सारा अली खान को अब तक दुनिया की नजरों से भी छिपाकर रखा जा रहा है। यही वजह है कि अब तक उनका कोई इंटरव्यू मीडिया में नहीं आ पाया है। ऐसा एक खास रणनीति के तहत किया जा रहा है, ताकि सारा और उनकी फिल्मों के बारे में लोगों के बीच जिज्ञासा बनी रहे, जिससे सारा की फिल्म को बेहतर रिजल्ट एवं सारा के करियर को सही दिशा मिल सके। बताया तो यहां तक जाता है कि सारा अली खान अपना पहला इंटरव्यू भी करण जौहर को ही देंगी, जो करण जौहर के हिट टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में टेलीकास्ट होगा।
 
वैसे, सारा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केदारनाथ’ की तेजी से शूटिंग करने में बिजी हैं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा की जोड़ी वाली इस फिल्म की बॉलीवुड के साथ-साथ आम दर्शकों को भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है। लोग ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि सारा इस फिल्म के जरिये इस सोच को तोड़ देंगी कि केवल भाई-भतीजावाद के कारण ही स्टार किड्स बॉलीवुड में टिक पाते हैं। यही वजह है कि सारा को पिछले कुछ समय में काफी सारी फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन वह झटपट तरीके से फैसला नहीं ले रही हैं। दरअसल फिलहाल उनका फोकस ‘केदारनाथ’ पर है, जिसमें उन्होंने काफी मेहनत की है। अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ के लिए सारा ने काफी कठिन तैयारी भी की है और फिल्म के लिए काफी वजन भी घटाया है। सारा शूटिंग के दौरान भी अपने ट्रेनर के साथ लगातार वर्क आउट करती रहती हैं। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने अब तक ‘केदारनाथ’ के प्लॉट को दबाकर रखा है, लेकिन बताया जाता है कि यह फिल्म हिंदू-मुस्लिम लव स्टोरी पर आधारित है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत एक पिट्ठू मजदूर की भूमिका में हैं, जो केदारनाथ में यात्रियों को लाने और ले जाने का काम करते हैं। गरीब परिवार से होने के कारण वह मजदूरी से ही अपना परिवार चलाते है, जबकि उनके भाई के रूप में बाल कलाकार अक्षत भट्ट भूमिका निभा रहे हैं।
 
कह सकते हैं कि सारा अली खान अपने करियर को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी एवं हड़बड़ी में नहीं हैं। वह कोई भी फिल्म बहुत संभलकर साइन करना चाहती हैं। इसके अलावा उनकी मां अमृता सिंह भी इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि सारा को किस तरह की फिल्में ऑफर की जा रही हैं। यही वजह है कि जैसे ही सारा के पास करण जौहर जैसी फिल्मकार की फिल्म ‘सिम्बा’ का प्रस्ताव आया, उन्होंने ‘हां’ करने में देर नहीं की। ‘सिम्बा’ में सारा के अपोजिट आज के दौर के सुपरहिट एक्टर रणवीर सिंह हैं। कह सकते हैं कि उचित मार्गदर्शन की वजह से सारा अली खान के हाथ एक के बाद एक बड़ी फिल्म लग रही है।
 
फिलहाल ‘केदारनाथ’ और ‘सिम्बा’ जैसी फिल्मों में बिजी सारा के हाथ एक और अच्छी फिल्म लग गई है, जिसमें वह आज के दौर में कामयाबी के रथ पर सवार एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। यानी, पहले सुशांत सिंह राजपूत, फिर रणवीर सिंह और अब वरुण धवन की भी हीरोइन भी सारा अली खान बन गई हैं। बताया जाता है कि वरुण के साथ वाली सारा की यह फिल्म एक एक्शन कॉमेडी होगी। इस फिल्म का निर्माण वरुण धवन के भाई रोहित धवन करने जा रहे हैं, जिसे उनके पिता डेविड धवन निर्देशित करेंगे। फिलहाल, फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है तथा अगले साल फरवरी तक इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More