एस 400 से बढ़ेगी भारत की ताकत भारत में मिसाइल हमला नही कर पाएगा दुश्मन रुस से भारत को मिलेगा एस 400 डिफेंस सिस्टम हवा में ही दुश्मन के वार को नाकाम करेगा भारत रूस की एस-400 ट्रायंफ दुनिया की सबसे आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली है। एक साथ कई तरह के लक्ष्यों की पहचान और उसे मार गिराने में सक्षम है। सभी तरीके के विमानों, मिसाइलों और मानवरहित विमानों और ड्रोन को एक साथ भेद सकती है। एस 400 प्रणाली कई तरह के आधुनिक रडारों, कंट्रोल सिस्टम्स और विभिन्न प्रकार की मिसाइलों से युक्त है। इसके रडार एक हजार किमी दूर से ही किसी लक्ष्य की पहचान कर सकते हैं। स्वचालित और नियंत्रित तरीके से मिसाइल को अचूक रूप से मार गिराती हैं। ये सिस्टम 30 किलोमीटर की ऊंचाई और 400 किलोमीटर दूर तक हमला कर सकती है। सिग्नल मिलने के कुछ पलों के अंदर एक साथ तीन मिसाइलें दागी जा सकती हैं।