तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 138 यात्रियों से भरी एयर इंडिया की विमान एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। विमान त्रिची से दुबई जा रही थी। हादसे की जांच के बाद पायलट और सह पायलट को निलंबित कर दिया गया है। घटना के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई एयरपोर्ट पर की गई।
एजेंसी से मिली जानकारी के अनुरसा गुरूवार की देर रात लगभग 1.30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट को त्रिची एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरनी थी। विमान के टेक ऑफ करते समय विमान के पहिए कंपाउंड से टकरा गए। जिससे फ्लाइट का निचला हिस्सा एटीएस कंपाउंड की दीवार से रगड़ खा गया। हवाई जहाज और दीवार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे एयरपोर्ट की दीवार भी टूट गई।
हादसे के बाद आतंरिक जांच शुरू कर दी गई है और जांच पूरी होने तक पायलट और सह-पायलट को निलंबित कर दिया गया है। एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि जांच चल रही है और पायलट व को-पायलट को फिलहाल हटा दिया गया है। घटना के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई एयरपोर्ट पर की गई।