आगामी 7 दिसंबर को नए राजस्थान का उदय हो जाएगा। भाजपा राज में 5 साल तक निराशा व पीड़ा का वातावरण प्रदेश की जनता बदल देगी। ये बात शुक्रवार को यहां आयोजित कांग्रेस के अनूपगढ़ प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट ने कही। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता हथियाने वालों को प्रदेश की जनता नकार रही है। किसान हितैषी होने का नाटक रचने वाली वसुंधरा सरकार के राज में 150 किसानों ने आत्महत्या कर ली। स्कूल, अस्पताल बंद कर दिए। राजस्थान जैसे शांत प्रिय प्रदेश में समाज व जातिवाद का जहर घोल दिया। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बजाय पुलिस के डंडे बरसवाए गए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वसुंधरा ने पिछले चुनाव में 611 वायदे जनता से किए थे इनमें एक भी पूरा नहीं हुआ। किसान सिंचाई पानी के लिए 5 साल तक आंदोलन करते रहे। समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद नहीं हो रही। डीजल,पेट्रोल और रसोई गैस के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। खास बात यह भी रही कि सचिन पायलट हेलिकॉप्टर से रावला पहुंचे। फिर खुद ही कार चलाकर सभास्थल तक पहुंचे।
नामांकन प्रक्रिया के बाद शुरू हुआ सभाओं का दौर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट पहले दौरे में रावला, रावतसर पहुंचे | हेलिकॉप्टर से रावला पहुंचे, फिर चालक को हटा खुद कार चला सभास्थल पहुंचे पायलट
सचिन पायलट ने सभा में भरोसा दिया कि कांग्रेस के राज में घड़साना, रावला सहित आईजीएनपी के प्रथम चरण में सिंचाई पानी का स्थाई समाधान होगा। पायलट ने आरोप लगाया कि मरम्मत के नाम पर वसुंधरा सरकार ने आईजीएनपी नहर के किसानों को समय पर मांग के अनुसार पानी नहीं देकर उजाड़ दिया वहीं ठेकेदारों को मालामाल कर दिया। अनूपगढ़ पंचायत समिति पूर्व प्रधान हरीराम मेघवाल, घड़साना के मनीराम सहारण भी मंच पर मौजूद थे। रावतसर में बोले- बंद हुई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करेंगे: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इससे पहले रावतसर में भी चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कांग्रेस बंद हुई कल्याणकारी योजनाओं को फिर से शुरू करेगी। रावतसर में हुई सभा में पूर्व सांसद शंकर पन्नू, कांग्रेस प्रत्याशी विनोद गोठवाल, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष केसी बिश्नोई, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, सिरसा के पूर्व सांसद सुशील इंदौरा सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे। रावतसर में हुई सभा में पीलीबंगा की भाजपा विधायक द्रोपती मेघवाल के पिता लीलूराम कांग्रेस में शामिल हो गए।
जुमला पार्टी ने देशभर में जहर घोला: काजी निजामुद्दीन: चुनावी सभा को एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा कि देश में जुमलों की पार्टी ने जहर घोल दिया है। डीजल, पेट्रोल के दाम इतने बढ़ा दिए कि जनता त्राही-त्राही कर रही है। धर्म के नाम पर देश में अमन चैन खो दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश में रहने वाले सभी वर्गों को सुरक्षित रखने में सक्षम है। सभा में पार्टी प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा, जिलाध्यक्ष संतोष सहारण सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। इससे पहले पायलट हेलीकॉप्टर से रावलागांव स्थित हेलीपेड पर सवा 12 बजे पहुंचे। जहां से वे सीधे चुनावी सभा में आए। काजी व पायलट ने आधा घंटा चुनावी सभा में भाजपा व वसुंधरा पर जमकर बरसे।