तिहाड़ जेल रोड पर स्थित मां संतोषी मंदिर के प्रांगण में 93वां नवरात्रि मेला महोत्सव पूरे जोर-शोर से मनाया जा रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना यहां आ रहे हैं। मंदिर के संचालक अमित सक्सेना के कर-कमलों से 10 अक्टूबर को यहा अखंड ज्योति प्रज्जवलित करने के बाद नवरात्रि मेला शुरू हुआ था। आज महानवमी के दिन मंदिर में सूर्योदय के साथ ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर समिति की ओर से कहा गया है कि नवरात्रि मेला का समापन समारोह विशाल मां भगवती के जागरण पश्चात पूर्ण किया जाएगा। मां संतोषी का मंदिर मनमोहक रोशनी बल्वों और फूलों से सजाया गया है, जिसकी छटा देखते ही बनती है।
श्री सक्सेना ने बताया कि संतोषी माता के दर्शन हेतु भक्तों के लिए पूजापाठ, उपवास रखने वाले भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। मंदिर के द्वार भक्तों के लिए 24 घंटे खुले रहते हैं। मंदिर में भक्तों् के लिए भंडारे की विशेष व्यवस्था शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक की गई है, जिसमें लगभग आठ हजार भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। किसी प्रकार की असुविधा न हो, उनके लिए क्लॉाक रूम, रात्रि विश्राम और सुरक्षा आदि की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर में दिन शुभारंभ प्रतिदिन भजन, कीर्तन और आरती से होता है, साथ ही दुर्गा सप्तशती पाठ, हनुमान चालीसा, भजन संध्या, रंगमंच कलाकरों द्वारा आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रसन्नभता का विषय है कि नवरात्रि मेला पिछले 40 वर्षों से विधिपूर्वक मनाया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के विभिन्न भागों से भक्तजन अपनी-अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं। अरदास और सेवा मात्र से ही उनकी कामना पूरी होती है, ऐसी मान्यता है। यहां माता के दर्शन करने वालों में काफी संख्या में बजरंग दल, संघ के स्वयंसेवकों सहित क्षेत्रीय निगम पार्षद और विधायक आए।