भाजपा का तीन दिवसीय बूथ चलो अभियान शुक्रवार से शुरू हुआ और आज आखिरी दिन है अभियान में पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत पार्टी के नेताओं ने प्रदेश के सभी 1 लाख 64 हजार बूथों पर जाकर मिशन 2019 का प्रारंभ किया।इसके तहत पार्टी नेता न सिर्फ मतदाता सूचियों को दुरुस्त किया बल्कि बूथ समितियों का पुनर्गठन भी किया। वहीं तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में आज गृहमंत्री राजनाथ लखनऊ में एक बूथ कार्यक्रम में शामिल होंगे और सरोजनीनगर विधानसभा के बिजनौर स्थित रिजर्व पुलिस बल को 26वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे।