उच्च न्यायालय के आदेश पर आज से पूरे बिहार में पॉलीथिन पर बैन लग गया। इसके प्रति जागरूक करने के लिए नगर परिषद की ओर से लगातार माइक के माध्यम से प्रचार प्रसार का काम जारी है। पॉलीथिन का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर पांच हजार तक जुर्माना का प्रावधान है। पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले नुकसान को लेकर पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर पॉलीथिन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है।निर्देश के अनुसार आज से इसका प्रयोग बंद किया गया है। वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया गया है।