दिल्ली-एनसीआर इलाकों में सितंबर के पहले हफ्ते में काफी बारिश हुई। इस बारिश से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई और सितंबर का यह महीना 5 सालों में सबसे ठंडा रहा। इस महीने में जहां पारा अधिकतर 36 डिर्गी सेल्सियस बना रहता है वहीं इस बार पारा 32 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। वहीं गुरुवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर में काफी तेज बारिश हुई। पिछले कई दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है जिससे गुरुवार सुबह लोगों को राहत मिली थी लेकिन शाम में फिर झमाझस बारिश शुरू हो गई। सितंबर के महीने की शुरुआत से ही कई इलाकों में काफी बारिश हो रही है।