हरियाणा में कांग्रेस ने लंबी जद्दोजदह के बाद बची हुई चार सीटों पर भी अपने महारथी चुनाव मैदान में उतार दिए, जबकि फरीदाबाद सीट पर टिकट बदला है। सोनीपत सीट पर कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनाव मैदान में उतारा है। खास बात यह है कि हुड्डा के सांसद बेटे रोहतक सीट से चुनाव मैदान में हैं।
फरीदाबाद सीट से प्रत्याशी विधायक ललित नगर का टिकट काट दिया गया है। यहां से अब पूर्व सांसद अवतार भड़ाना उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। भड़ाना हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे। वह फरीदाबाद से ही कांग्रेस सांसद रहे हैं। कांग्रेस ने हिसार से भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई को मैदान में उतारा है, जबकि करनाल से पूर्व स्पीकर एवं विधायक कुलदीप शर्मा ताल ठोकेंगे।
कुरुक्षेत्र से पूर्व विधायक निर्मल सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं। भव्य बिश्नोई के चुनावी दंगल में कूदने से हिसार सीट अब और हॉट हो गई है। यहां मुकाबला ताऊ देवीलाल की चौथी पीढ़ी के सांसद दुष्यंत चौटाला, पूर्व सीएम भजनलाल की तीसरी पीढ़ी के भव्य बिश्नोई और केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह के बीच होगा।