हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मंगलवार को सोनीपत लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनकी पत्नी आशा हुड्डा ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा भी दाखिल किया। भूपेंद्र हुड्डा ने नामांकन के बाद लुघ सचिवालय के बाहर जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के वर्तमान सीएम खट्टर पर सीधा वार किया। हुड्डा ने खट्टर पर वार करते हुए कहा, आरक्षण में हरियाणा को जलाने वाले खुद ही आज बेनकाब हो गए हैं। खट्टर को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। हरियाणा को जलाने के पीछे सीएम खट्टर और सांसद राजकुमार सैनी का गठजोड़ काम कर रहा था। जो प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट में उजागर हो चुका है। प्रकाश कमेटी ने भी राजकुमार सैनी और सीएम कार्यालय की भूमिका पर सवाल उठाए थे। इसके बाद भी खट्टर ने प्रदेश का जनता से माफी नहीं मांगी है। आपको बता दें, इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने सीएम खट्टर पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांटे बहुत याद आते है, अभी भी समय बचा है, अगर उनके मन में कोई शंका है, तो प्रदेश में किसी भी सीट से नामांकन कर लें, मैं वहीं से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। तब पता चलेगा कि किसका कांटा कैसे निकलता है। मैं एक-दूसरे पर आरोप लगाने में विश्वास नहीं रखता बल्कि काम में विश्वास रखता हूं। सोनीपत की जनता जानती है, दस साल के कार्यकाल में यहां क्या-क्या काम हुआ है ? अगर मौका मिला, तो फिर से दोगुना काम करेंगे। हुड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा, मैं सोनीपत की जनता से मार्मिक अपील करता हूं, अगर वो भी उनका भला नहीं कर सकते हैं, तो फिर इस क्षेत्र का भला कोई भी भला नहीं कर सकते है। मैं सोनीपत में कोई राजनीति करने नहीं आया हूं, बल्कि इस इलाके से उनका पारिवारिक और सामाजिक नाता है। अगली बार पांच माह बाद चंडीगढ़ का रास्ता वाया सोनीपत होकर जाएगा। अगर जनता का साथ रहा तो बाकी सब मैं देख लूंगा। मेरे ऊपर पूरे प्रदेश का जिम्मा है, इसलिए मुझे पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार के लिए जाना है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता खुद को भूपेंद्र सिंह हुड्डा समझ कर चुनाव लड़े। नामांकन रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित हजारों की तादाद में जनता की भीड़ नजर आई। देखना होगा हुड्डा इस भीड़ को जनशक्ति के रूप में जन आवाज बन पाते है या नहीं।