मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर रहेंगे जहां मुख्यमंत्री बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के द्वारा किए जाने वाले आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की लॉचिंग में शामिल होंगे साथ ही 87 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे जिसके बाद सीएम 12 बजे गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे जहां गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू होने वाले श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होगें उसके बाद सीएम मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.