उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को लोकपाल नियुक्ति को लेकर सुनवाई हुई। जिसमें अदालत ने अटॉर्नी जनरल से लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक की संभावित तारीख 10 दिन के अंदर बताने को कहा है। इस चयन समिति द्वारा लोकपाल के सदस्यों और मुखिया की नियुक्ति की जाएगी। अटॉर्नी जनरल ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि खोज समिति ने लोकपाल के अध्यक्ष, न्यायिक तथा गैर न्यायिक सदस्यों की नियुक्तियों के लिए तीन नामों का एक पैनल सुझाया हैं। देखना होगा सरकार लोकपाल की नियुक्ति कब तक करती है।