जहां शाओमी एक के बाद एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करके भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है, वहीं अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भी बेस्ट परफॉर्मेंस देने में पीछे नहीं हट रहीं। हाल में चीनी स्मार्टफोन निर्माता ऑनर ने अपना एक नया स्मार्टफोन ऑनर 8सी लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले के साथ डुअल रियर कैमरा और फ्रंट में सिंगल कैमरा दिया गया है।
ऑनर के इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें, तो इसके 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटनरल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन अमेजन एक्सक्लूसिव है। इसकी सेल अमेजन पर 10 दिसंबर से शुरू की जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने एक बैंड भी लॉन्च किया है। इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को 4,450 रुपये तक का ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 100जीबी मुफ्त डेटा का भी ऑफर है।
फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 19ः9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। यह पहला फोन है, जिसमें यह प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट में 4जीबी की रैम के साथ 32जीबी की इंटनरल मेमोरी दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी की रैम के साथ 64जीबी की इंटनरल मेमोरी दी गई है।
शानदार फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें दोनों ही कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं। डुअल कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह फोन एक बार चार्ज होने पर 2 दिन तक का बैटरी बैकअप देगा
यह फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 काम करेगा। फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ 10 वाट का चार्जर दिया गया है। इस फोन का मार्केट में सीधा मुकाबला शियोमी के रेडमी नोट 6प्रो, रेडमी नोट 5प्रो, वीवो वी9प्रो, ओप्पो ए3एस और ओप्पो ए5 जैसे स्मार्टफोन से होगा।