हरियाणा के रोहतक लोकसभा सीट से सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने लगातार चौथी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ और हवन कर क्षेत्र में विकास-खुशहाली की प्रार्थना की। नामांकन दाखिल के बाद दीपेंद्र ने भगवान वाल्मीकि चौक पर नमन कर रोड-शो की शुरूआत की, इस दौरान दीपेंद्र ने उमड़े भारी जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा मेरा धर्म रोहतक लोकसभा वासियों के लिए समर्पित है। रोहतक विकास का जो सपना मैंने देखा है, वो मेरी जाति है। 14 साल मैंने रोहतक और हरियाणा विकास के लिए तपस्या की है। मेरा लक्ष्य 36 बिरादरी के भाईचारे को चट्टान की तरह मजबूत बनाने का है। मेरा लक्ष्य महम के एयरपोर्ट को दोबारा यहां लाना, रिठाला मेट्रो को खरखौदा तक और बहादुरगढ़ मेट्रो को रोहतक तक व बल्लभगढ़ मेट्रो को बादली होकर झज्जर तक पहुंचाने का है। प्रदेश से बीजेपी की झूठ-फूट की सरकार को हरियाणा से भगाने है। 14 साल पहले का रोहतक और आज जिस रोहतक की हम कल्पना कर रहे हैं, यह बताने के लिए काफी है कि आपके सांसद ने कितना कुछ किया।
जनता का अपार सहयोग और कार्यकर्ताओं का भारी भीड़ देखकर सांसद दीपेंद्र गदगद दिखे। अपने संबोधन में दीपेंद्र ने कहा, मैंने कभी ना दिन देखा, ना रात देखी, ना भूख देखा, ना प्यास देखी, ना सर्दी देखी, ना गर्मी देखी, मैंने अपना घर-बार छोड़कर इस क्षेत्र को सबसे आगे बढ़ाने में हमेशा लगा रहा हूं और लगा रहूंगा। 14 साल पहले आप ने मुझे आशीर्वाद देकर जो जिम्मेदारी दी, उसे मैंने पूरी लगन और ईमानदारी से निभाने की कोशिश की हैं।
देश की सबसे बड़ी पंचायत भारतीय संसद जहां साढ़े पांच सौ सांसद एक सांसद बैठते हैं। 14 वर्षों से मैंने रोहतक की तस्वीर बदलने की और रोहतक में बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को लाने की कोशिश की, हो सकता है मैं किसी कोशिश में कामयाब या किसी में नाकामयाब जरूर रहा होगा। मैं आपको विश्वाल दिलाता हूं, आपके आशीर्वाद का हाथ मेरे ऊपर ही रहा तो आपकी पगड़ी को बहुत ऊपर ले जाने का काम करूंगा। मेरी चुनौती किसी उम्मीदवार से नहीं बल्कि अपने क्षेत्र को आगे ले जाने की है। आपको बता दें, इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस कार्यकर्ता सहित कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे।