रोहतक के मौजूदा सांसद एवं कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जिसे रोहतक में रूचि ही ना हो ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतार कर भाजपा ने अपनी नियत दिखा दी है। उन्होंने कहा कि अरविंद शर्मा तो करनाल और सोनीपत में प्रचार करते फिर रहे थे और भाजपा ने उन को रोहतक सीट पर टिकट दे दिया, ऐसे पैराशूट कैंडिडेट्स की जनता अच्छी खबर लेगी ।
ज्ञात रहे कि दीपेंद्र हुड्डा की जीत लगभग तय ही मानी जा रही है और आम जनता का मानना है कि उनकी जीत के पीछे, पिछले कई सालों में उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों एवं जनता को दिए गए समय की अहम् भूमिका रहेगी । लोगो का कहना है की दीपेंद्र हुड्डा का नाम रोहतक में किसी पहिचान का मोहताज़ नहीं है जबकि वहीं दूसरी ओर भाजपा के अरविन्द शर्मा को रोहतक की जनता एवं समस्याओं को समझने में काफी समय लग सकता है ।
अरविन्द शर्मा करनाल से टिकट मिलने की उम्मीद में थे परन्तु जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो के वे भाजपा से नाखुश थे तथा निष्क्रिय से हुए पड़े थे परन्तु अब अचानक रोहतक से टिकट मिलने के बाद उन्होंने भी शनिवार को पार्टी के प्रति सक्रियता दिखा दी । हालांकि शायद यही व्यवहार उनकी हार का एक बड़ा कारण बन सकता है क्यूंकि भाजपा के पहिले शर्मा कांग्रेस पार्टी के साथ लम्बे आरसे तक जुड़े रहे है परंतु अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं की पूर्ती न होती देख उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली थी ! वहीँ दूसरी और दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीधी बात रखने एवं जनता एवं पार्टी के प्रति विश्वसनीयता के लिए जाने जाते है ।