कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पश्चिम बंगाल और बिहार के पूर्णियां में रैली को संबोधित करेंगे जहां पश्चिम बंगाल में चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे और 11 सीटों पर चुने गए उम्मीदवारो के लिए प्रचार प्रसार शुरू करेंगे और राहुल गांधी इसी दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश भी देंगे। वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्णिया में भी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में यह उनकी पहली चुनावी सभा होगी। पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से वह बिहार में चुनावी शंखनाद करेंगे। साथ ही सीमांचल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए चुनावी मंत्र भी देंगे। राहुल गांधी के साथ बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।