गुजरात में यूपी बिहार के लोगों के साथ हो रहे हिंसा को लेकर लखनऊ में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को विरोध का सामना करना पड़ा। सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण देने आए रुपाणी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाएं और जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान पुलिस ने 150 कांगे्रसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया जिनहें बाद में रिहा कर दिया गया।
ज्ञात हो कि 31 अक्टूबर को गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ के अनावरण समारोह है। गुजरात के सीएम इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने आए थे जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। बता दें कि गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में बीते 28 सितंबर को 14 महीने की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेप के आरोपी बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया था। बलात्कार की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में उत्तर भारतीयों के प्रति गुस्सा भड़क उठा था। स्थानीयों ने बिहार और यूपी से वहां काम करने गए लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया था। हिंसा के बाद दहशत में आए उत्तर भारतीय लोग अपने-अपने राज्यों को पलायन करना शुरू कर दिया। इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई।